पूर्वी दिल्ली। आपसी भाईचारे की मिसाल बने उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के सीलमपुर, ब्रह्मपुरी, शास्त्री पार्क, जाफराबाद रोड, मुस्तफाबाद, करावल नगर आदि क्षेत्रों में शिवभक्त कांवड़ियों के आगमन को देखते हुए इन मार्गों पर चल रहे नानवेज रेस्टोरेंट्स और मीट की दुकानों को दो दिनों 22-23 जुलाई को बंद रखने की मांग की गई है।
श्री हनुमान मंदिर (रजि.) समिति के, ब्रह्मपुरी के प्रधान विजय शर्मा ने उत्तर पूर्वी ज़िला उपायुक्त,शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त, डीएम (नार्थ ईस्ट)एसडीएम, सहित जिले के प्रत्येक थाने में कार्यरत अमन कमेटियों से आग्रह किया है,कि यदि इस गंभीर विषय पर सभी एकजुट होकर निर्णय ले,तो इससे क्षेत्र में ना केवल गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आपसी भाईचारे की भी एक बड़ी मिसाल कायम होगी।
श्री शर्मा ने कहा,कि हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए इस क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए अपने मंदिरों में जाकर भगवान शिव को जलार्पण करेंगे,जिसको देखते हुए मुस्लिम समुदाय को स्वत:ही इस ओर पहल करके एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करें। गौरतलब है,कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सरकार ने कांवड़ियों के मार्ग पर नानवेज रेस्टोरेंट्स और मीट की दुकानों को बंद किया है।