नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ट्रांस यमुना रेंज ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के एक सक्रिय सदस्य अमन उर्फ मेहताब उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है।
उसके साथ ही गैंग लीडर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान की गिरफ्तारी इस केस में भी दिखाई गई है। गौरतलब है कि जोया को इसी वर्ष फरवरी में हेरोइन के साथ पहले ही पकड़ा जा चुका है।
यह गिरफ्तारी इंस्पेक्टर सुनील तेवतिया के नेतृत्व और एसीपी कैलाश बिष्ट की निगरानी में की गई। पुलिस ने आरोपित अमन के कब्जे से तीन अत्याधुनिक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 1,49,000 की नकदी बरामद की है।
हथियार सप्लाई करने के दौरान पुलिस ने अमन को पकड़ा
स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि गैंग का एक सक्रिय सदस्य वेलकम इलाके में हथियार सप्लाई के लिए आने वाला है। इस सूचना पर ASI वीरेंद्र बलियान के इनपुट पर पुलिस टीम ने मदर डेयरी, वेलकम के पास जाल बिछाकर अमन को पकड़ा।
उसके पास से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में अमन ने खुलासा किया कि जोया ने एक महिला को एक बैग दिया था, जिसमें हथियार और नकदी थी।
इस सूचना पर पुलिस ने सुभाष पार्क एक्सटेंशन में छापा मारा और दो पिस्तौलें व 1.49 लाख रुपये बरामद किए। इसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत इस मामले में जोया को भी आरोपित बनाया गया।
अमन का जुर्म की दुनिया से पुराना नाता, कई केस हैं दर्ज
अमन उर्फ मेहताब का जुर्म की दुनिया से पुराना नाता है। वह केवल चौथी कक्षा तक पढ़ा है और कम उम्र में ही अपराधियों के संपर्क में आ गया था। उस पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास और अवैध हथियार शामिल हैं।
वहीं जोया, जो केवल आठवीं तक पढ़ी है, ने 2017 में हाशिम बाबा से शादी की थी और 2020 में हाशिम की गिरफ्तारी के बाद गैंग का संचालन खुद संभाल लिया था। वह पहले भी हत्या और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में गिरफ्तार हो चुकी है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से गैंग की गतिविधियों पर बड़ी चोट पहुंची है।