असल न्यूज़: ग्रेटर कैलाश-वन में सड़क किनारे खड़े होकर खुलेआम शराब पी रहे युवकों को गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने मना किया तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने हवलदार के साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ग्रेटर कैलाश थाने में तैनात हवलदार संदीप ने दर्ज करवाए मामले में बताया कि 19 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे वह इलाके में पैदल गश्त कर रहे थे। इस दौरान वह सांझा चूल्हा रेस्टोरेंट के पास टैक्सी स्टैंड पर पहुंचे तो वहां छह-सात युवक कार के बोनट पर बोतल और गिलास रखकर शराब पी रहे थे। इस पर उन्होंने युवकों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से मना किया।
इस पर वे युवक उनके साथ गाली गलौच करने लगे। युवकों ने उन्हें धमकाया भी कि वह उसकी नौकरी खराब करवा देंगे। इस पर हवलदार संदीप ने अपना मोबाइल फोन निकालकर उनकी वीडियो बनाना और फोटो खींचना शुरू कर दिया। इस पर उन युवकों में से एक ने उनके मोबाइल पर हाथ मारकर उसे गिरा दिया।
आरोप है कि पुलिसकर्मी ने जैसे ही उन युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उनमें से तीन युवकों ने पीछे से उनके हाथ पकड़ लिए और बाकियों ने उनको पीटा शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। इसके बाद आरोपित उन्हें धक्का देकर कार में बैठकर वहां से फरार हो गए।
पुलिसकर्मी ने उनकी कार का नंबर नोट कर लिया और घटना की सूचना थाने में दी। सूचना मिलने पर थाने से मौके पर पहुंची पुलिस टीम हवलदार संदीप का मेडिकल करवाया और उनकी शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने आदि की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।