Friday, July 25, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRDelhi Crime: पैन इंडिया ठगी के गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अच्छे रिटर्न...

Delhi Crime: पैन इंडिया ठगी के गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अच्छे रिटर्न का लालच देकर करते थे ठगी

असल न्यूज़: जयपुर से पैन इंडिया लोगों को IPO में इन्वेस्टमेंट के बदले अच्छे रिटर्न का लालच दिया। इसके बाद लाखों की ठगी करने वाले एक मास्टरमाइंड को वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाना की पुलिस टीम ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विष्णु कांत शर्मा के रूप में हुई है। यह राजस्थान के ही बीकानेर का रहने वाला है। इस गैंग की चपेट में आकर वेस्ट दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने 40 लाख रुपये गंवा दिए।

अच्छे रिटर्न का लालच देकर करते थे ठगी
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि पीड़ित को वाट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। एक सिक्योरिटी कंपनी के नाम से वाट्सऐप ग्रुप था। वेबसाइट के बारे में भी उनको जानकारी दी गई। आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करने के लिए उन्हें बताया गया और मोटी रकम ठग ली। ठगी के अमाउंट से क्रिप्टोकरेंसी खरीद कर उसे आगे बेच दिया करता था। फरवरी महीने में ठगी की शिकायत साइबर थाना की पुलिस को मिली थी।

सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की
SHO विकास कुमार बुलडक की देखरेख में सब इंस्पेक्टर अमित मलिक, हेड कॉन्स्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल भूपेंद्र की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की और काफी मशक्कत के बाद गैंग के इस मास्टरमाइंड तक पहुंचने में कामयाब हुई।

गैंग का मास्टरमाइंड अरेस्ट
पुलिस टीम जयपुर से आगे तक पहुंची और फिर वहां से विष्णु कांत शर्मा को ट्रेस करके घर आंगन सोसायटी, मानसरोवर सांगानेर से पकड़ा। इसके बाकी साथियों के बारे में भी पुलिस टीम पता लग रही है। पूछताछ में पता चला कि यह 2018 में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था, उसके बाद फर्नीचर का बिजनेस करना शुरू किया। फिर यह ऑनलाइन फर्नीचर सेल करने लगा और उसके बाद फिर साइबर क्राइम में शामिल हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments