Friday, July 25, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRDelhi Crime News: करोल बाग में दो भाइयों ने कूड़ा बीनने वाले...

Delhi Crime News: करोल बाग में दो भाइयों ने कूड़ा बीनने वाले को चाकू से मारा, मोबाइल और कैंची थी हत्या की वजह

असल न्यूज़: दिल्ली के करोल बाग से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 भाइयों ने एक कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि युवकों ने यह हत्या एक मोबाइल फोन और कैंची के लिए की है। पुलिस ने आरोपी युवक को शादीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी और पीड़ित की पहचान
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शादीपुर निवासी रोशन (23) के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान प्रसाद नगर इलाके के रहने वाले व्यक्ति के रूप में हुई है, जिसकी तलाश जारी है। इन दोनों आरोपियों ने मोबाइल फोन की चोरी को लेकर व्यक्ति की बेरहमी से कैंची से घोंपकर हत्या कर दी। वहीं, मृतक व्यक्ति की पहचान सागर (25) के रूप में हुई है, जो होलम्बी कलां का रहने वाला है और कूड़ा बीनने का काम करता था।

सीने, कूल्हे और सिर पर चोट के निशान
कूड़ा बीनने वाले सागर को 8 जून की सुबह करीब 9:40 बजे करोल बाग में तिकोना पार्क के पास फुटपाथ पर घायल और बेहोश पाया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सागर को तुरंत RML अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) के अनुसार, मृतक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके सीने, कूल्हे और सिर पर कई चोट के निशान थे।

मौके पर मिली एक सुई और सिरिंज
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक काले-पीले रंग की टोपी, लाल रंग की चप्पल और एक सुई के साथ एक सिरिंज मिली है। जिला मोबाइल अपराध दल और फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) ने घटनास्थल की जांच की। प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर BNS की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

फ्रूट्स मंडी से पहला आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने इलाके के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला शुरू किया और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। कुछ ही घंटों मेहनत के बाद पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली। वहीं सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने दो संदिग्धों को भी पहचान लिया है। पहले आरोपी रोशन को पुलिस ने केशोपुर फ्रूट्स मंडी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की बताई जगह तिकोना पार्क से हत्या में इस्तेमाल होने वाली खून से सनी कैंची भी बरामद कर ली है।

आखिर क्या था पूरा मामला?
पूछताछ के दौरान आरोपी रोशन ने बताया कि करीब 5-6 दिन पहले वो और उसका छोटा भाई सागर के साथ नितेश तिकोना पार्क में बैठकर गांजा का सेवन कर रहे थे। इस दौरान सागर ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया और कुछ समय बाद बेच दिया। 8 जून को वो दोनों फिर से सागर से कैंची लेने के लिए मिले। लेकिन सागर ने कैंची वापस देने से मना कर दिया। इसकी वजह से दोनों में बहस शुरू हो गई। आरोपी ने बताया कि इस दौरान सागर ने हमला करने के लिए कैंची निकाली, जिसके बाद नितेश ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान रोशन ने उसकी गर्दन, छाती और पेट पर कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद वे घबरा गए और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपी रोशन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपी उसके छोटे भाई नितेश की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments