असल न्यूज़: नरेला इलाके में हुई एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा आखिरकार नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना की पुलिस ने कर दिया। इस मामले में मृतक का पर्स भी और वारदात में इस्तेमाल लोहे की नुकीली रॉड पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। DCP आउटर नॉर्थ हरेश्वर ने बताया कि हत्या की यह वारदात 12 जुलाई को हुई थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली सोनीपत रेलवे लाइन के भोरगढ़ गांव में रेलवे की जमीन पर एक शख्स बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है।
झारखंड का रहने वाला है आरोपी
छानबीन में उस शख्स के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले। उसे राजा हरिश्चंद्र अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ACP नरेला राकेश कुमार की देखरेख में SHO मनोज कुमार, इंस्पेक्टर सुधीर राठी की टीम ने जांच शुरू की। मृतक की फोटो से उसकी पहचान बल्लू उर्फ बबलू के रूप में हुई। वह मूलतः उत्तर प्रदेश के कोतवाली इलाके का रहने वाला निकला। आरोपी की पहचान गोपाल उर्फ कल्लू के रूप में हुई, जो झारखंड के गोड्डा जिला का रहने वाला निकला। वह रेलवे लाइन के आसपास बहोरगढ़ इलाके में जंगल के बीच रहता था।
जांच में खुलासा
जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह भगवान का भक्त है और भगवान ने उसे धरती को साफ करने के लिए भेजा है। वह धरती का सेवक है। वह मांगकर खाना खाता था। आरोपी ने बताया कि वह 39 साल पहले झारखंड से दिल्ली आया था। पुलिस का कहना है वो गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।