Monday, August 18, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली की गलियों से निकलना तक मुश्किल! एक दिन की बारिश से...

दिल्ली की गलियों से निकलना तक मुश्किल! एक दिन की बारिश से जलभराव, लोगों को जूझना पड़ रहा है त्वचा संबंधित समस्याओं से

असल न्यूज़: आउटर दिल्ली स्थित टिकरी कलां गांव के लोग इन दिनों जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। नालियों से पानी की बेहतर निकासी नहीं होने से गंदा पानी गलियों में भरा रहता है तो बारिश के बाद हालात और भी खराब हो जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन इस समस्या पर सालों से कोई ऐक्शन नहीं ले रहा है।

गलियों से निकलना तक मुश्किल
लोगों ने बताया कि बारिश के बाद गलियों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। बारिश के बाद पानी के निकासी के अभाव में गलियों में ही गंदा पानी बहता है। गांव में साई मंदिर वाली गली से लेकर चौपाल तक की हालत बेहद खराब है। पानी के भरने से सड़कों पर कई गड्ढे बन गए हैं, जिनमें फंसकर लोग चोटिल हो जा रहे हैं।

पानी भरने से त्वचा जैसे समस्याओं का करना पड़ रहा सामना
एनबीटी आउटर दिल्ली सुरक्षा कवच ग्रुप के सदस्य कुलदीप ने बताया कि गलियों में जमा गंदे पानी के कारण ग्रामीणों को त्वचा संबंधित समस्याएं जैसे खुजली, जलन और संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मच्छरों के पनपने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है। गांववासियों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था सालों से नहीं की गई है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। कई बार बिना बारिश गलियों में पानी भर जाता है। लोगों ने स्थायी हल की मांग प्रशासन से की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments