असल न्यूज़: इस समय काफी लोग एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। निवेश की रकम हर महीने बैंक अकाउंट से अपने आप कट (ऑटो डेबिट) जाती है। लेकिन क्या होगा कि कभी बैंक अकाउंट में उतनी भी रकम न हो और अकाउंट से एसआईपी की रकम न कट पाए? ऐसे में बैंक भारी जुर्माना वसूलते हैं। ऐसा ही अनुभव एक रेडिट यूजर ने शेयर किया है।
रेडिट यूजर (complex_nutmeg69420) ने बताया कि उनके पिताजी को 590 रुपये का जुर्माना देना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके बैंक खाते में पर्याप्त पैसे नहीं थे। उनके खाते से म्यूचुअल फंड एसआईपी के लिए ऑटो डेबिट होता था। बैंक अकाउंट में पैसे कम होने के कारण ICICI बैंक ने जुर्माना लगाया।
बैंक को किया ईमेल
यूजर ने कहा, ‘मेरे पिताजी के ICICI बैंक खाते में म्यूचुअल फंड एसआईपी का ऑटो डेबिट चालू था। यह उनका दूसरा अकाउंट है। 31 तारीख को उनके पहले बैंक का सर्वर डाउन था। इस वजह से ICICI बैंक में समय पर पैसे नहीं पहुंचे। इसलिए हमें 590 रुपये का जुर्माना देना पड़ा। मैंने ICICI बैंक को मेल भेजा है कि वे इस जुर्माने को माफ कर दें।’