Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबरथप्पड़ मारे, दीवार पर मारा सिर..जांघ पर काटा, जमीन पर फेंका, डे...

थप्पड़ मारे, दीवार पर मारा सिर..जांघ पर काटा, जमीन पर फेंका, डे केयर में 15 माह की मासूम से क्रूरता

असल न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी के डे केयर में 15 माह की बच्ची के साथ क्रूरता के मामले में पुलिस ने आरोपी मेड को हिरासत में लिया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत आरोपी सहायिका को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है।

बच्ची की मां ने थाना सेक्टर-142 पर सहायिका (मेड), डे-केयर ब्लिपी की प्रमुख चारू पत्नी ऋषि अरोरा निवासी पैरामाउंट, थाना सेक्टर-142 गौतमबुद्धनगर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

आरोपी सहायिका (मेड) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जांच की जा रही है। पीड़ित बच्ची का मेडिकल परिक्षण कराया गया है। जानकारी करने पर पता चला है कि आरोपी सहायिका (मेड) 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजन को दिखाई थी सीसीटीवी फुटेज
डे केयर में 15 माह की बच्ची के साथ क्रूरता के मामले में डे केयर प्रबंधन द्वारा घटना को छिपाने की कोशिश की बात सामने आई है। डे केयर प्रबंधन ने बच्ची की जांघों में दांत के काटने से बने निशान को संक्रमण बताया और परिजन को

सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई गई।
घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मासूम के परिजन को दिखाया गया जिससे सहायिका द्वारा की गई क्रूरता का खुलासा हुआ। पारस टिएरा सोसायटी में रहने वाली बच्ची की मां मोनिका देवी बेटी को ब्लिपी डे केयर में पढ़ने के लिए भेजती हैं।

4 अगस्त को जब वह अपनी बेटी को डे केयर से लेकर आईं तो वह जोर-जोर से रो रही थी। कपड़े बदलने पर उसकी दोनों जांघों पर गोल घेरे में दांत काटने के निशान दिखाई दिए। मां ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने चोट को दांत से काटा जाना बताया।

सात अगस्त को मिली फुटेज
इसके बाद मासूम की मां ने डे केयर प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उन्होंने तकनीकी खराबी का बहाना बनाते हुए फुटेज दिखाने से मना कर दिया। इसके बाद मोनिका ने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें 7 अगस्त को फुटेज मिली।

पहले बच्ची को थप्पड़ मारे, फिर दीवार पर उसका सिर पटका
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि बच्ची की देखभाल करने वाली सहायिका ने पहले बच्ची को थप्पड़ मारे, फिर दीवार पर उसका सिर पटका। इसके बाद बच्ची को जमीन पर फेंक दिया। प्लास्टिक के बैट से पिटाई के बाद बच्ची की जांघों पर दांत से काटा।

मां का कहना है कि उन्होंने इस घटना की शिकायत नाबालिग सहायिका और डे केयर की प्रमुख चारु से की तो दोनों ने उसके साथ अभद्र भाषा में बात की और धमकी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 4 अगस्त को सुबह 10:30 बजे बच्ची को डे केयर में छोड़ा गया था।

मां ने देखे बेटी की जांघों पर काटने के निशान
दोपहर में जब मां उसे लेने गईं तो स्टाफ ने कहा कि बच्ची पूरे दिन रो रही थी। घर आने के बाद बच्ची की मां ने बेटी की जांघों पर काटने के निशान देखे। उन्होंने स्टाफ से पूछा तो बताया गया कि यह संक्रमण है।
घटना के बाद बच्ची करीब एक घंटे तक रोती रही थी लेकिन सेंटर संचालिका और सहायिका ने उसे जाकर देखा तक नहीं। बच्ची के सेंटर सेंटर से रोज वीडियो साझा किया जाता था लेकिन घटना वाले वीडियो नहीं भेजा गया था।

एओए और फ्लैट मालिक से पूछताछ करेगी पुलिस
सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस की जांच में पता चला है कि सेंटर पर संचालिका के साथ तीन अन्य सहायक भी काम करते हैं। पुलिस अब घटना के दिन मौजूद रहे अन्य सहायक लोगों के अलावा सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) और फ्लैट मालिक से भी पूछताछ करेगी।

पुलिस ने संचालिका से इसके संचालन संबंधी दस्तावेज मांग हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि संचालिका दिल्ली में रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments