Monday, August 18, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRरेणुकूट के रवि सिंह ने थाईलैंड में रचा इतिहास, इंटरनेशनल ताईक्वानडो टूर्नामेंट...

रेणुकूट के रवि सिंह ने थाईलैंड में रचा इतिहास, इंटरनेशनल ताईक्वानडो टूर्नामेंट में भारत के लिए जीता ब्रॉन्ज़ मेडल |

असल न्यूज़: रेणुकूट (सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) जिला सोनभद्र के रेणुकूट निवासी रवि सिंह, पुत्र महामाया प्रसाद सिंह, रवि सिंह जो हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के विभाग ब्वायलर को-जेनरेशन में कार्यरत हैं, ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। रवि सिंह ने पुरुष वर्ग के अंडर 58 किलो भार में थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित 8वीं हीरोज़ ताईक्वानडो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 (9 और 10 अगस्त 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर भारत, उत्तर प्रदेश, सोनभद्र और रेणुकूट का मान बढ़ाया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनियाभर के 32 देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे रवि सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीम कोच हरप्रीत सिंह और राकेश कुमार एवं गुरु, माता-पिता और कंपनी हिण्डालको एवं टीम निशा बबलू सिंह रेणुकूट और विजय प्रताप सिंह को देते हुए कहा आपके सहयोग, मार्गदर्शन और विश्वास की वजह से मैं थाईलैंड में इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत सका। यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि हम सभी की है।

भारत का नाम रोशन करने का यह सपना आप सबके समर्थन से पूरा हुआ। —”देश के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गर्व है। इस जीत के पीछे मेरे परिवार, गुरुजनों और हिण्डालको परिवार का सहयोग और आशीर्वाद है। रवि की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उनके परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और रेणुकूट हिण्डालको इंडस्ट्रीज के पूरे स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments