Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRकदम्ब के पेड़ की लकड़ी से बने झूले में विराजमान हुए भगवान...

कदम्ब के पेड़ की लकड़ी से बने झूले में विराजमान हुए भगवान श्री कृष्ण।

पूर्वी दिल्ली। भगवान श्री कृष्ण को प्रिय वृक्ष कदम्ब की पावन लकड़ी से निर्मित भव्य झूले पर भगवान श्री कृष्ण को झुलाकर हजारो कृष्ण भक्तों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नन्हे कान्हा के दर्शन किए।

श्री हनुमान मंदिर (रजि.)समिति के तत्वावधान में नव नियुक्त समिति ने गली नं .6 स्थित श्री हनुमान मंदिर में भव्य झांकियों का दिव्य व अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर समिति के प्रमुख एवं भाजयुमो उत्तर पूर्वी जिला के उपाध्यक्ष हेमंत अवस्थी “चिंटू”ने बताया,कि मंदिर में अयोध्या के प्रभुश्रीराम,व उज्जैन के महाकाल को भी साक्षात भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिर में आमंत्रित किया गया,साथ ही वृंदावन बिहारी लाल जी की तर्ज पर भव्य फूलो का बंगला बनाया गया। मंदिर के महंत श्री सतीश भाई, प्रधान विजय शर्मा, सचिव लोमेश त्यागी, उमाकांत पंकज गुप्ता, यशपाल परशुराम रावत,पदम भार्गव “मामा”राहुल रोहित कपूर ,संजीत शुक्ला (कालू बजरंगी) तुषार भैरव आदि सहित भारी संख्या में भक्तों की संख्या रही। मंदिर में झांकियों का अवलोकन करने जिले के डीसीपी, एसीपी सीलमपुर, एसएचओ उस्मानपुर,निगम पार्षद अनिल कुमार शर्मा “गौड़”, जितेन्द्र उपाध्याय सहित दर्जनों गणमान्य अतिथियों का आवागमन रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments