असल न्यूज़: कंपनी में दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहे एक युवक से ‘डिजिटल रॉबरी’ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने नशे की हालत में देख युवक का लैपटॉप, मोबाइल लूट लिया। इसके बाद युवक फिर से लौटे और मोबाइल वापस करने की 2000 में डील की। युवक ने हामी भर दी। इसके बाद उसे तंग गलियों में ले जाकर घुटने के बल बिठाया और छुरा सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल का पासवर्ड इसके बाद डिजिटली पैसे ट्रांसफर कराके फिर से मोबाइल लेकर भाग गए। पीड़ित युवक उन तंग गलियों में भटकता रहा। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
युवक को ऑटो सवार बदमाशों ने बंधक बनाया
बंधक बनाकर डिजिटल रॉबरी का यह पहला मामला नहीं है। इसी हफ्ते बिहार से दिल्ली आए युवक को ऑटो सवार बदमाशों ने बंधक बनाया और उससे बुराड़ी इलाके में डिजिटल रॉबरी को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, ललित कृष्णा परिवार के साथ संत नगर में रहते हैं। जयपुर स्थित एक कंपनी में जॉब करते हैं। इनका कहना है कि यह कंपनी के काम से नोएडा गए थे। वहां पर दोस्तों के साथ पार्टी की। पार्टी के दौरान ड्रिंक भी की। उसके बाद अपने दोस्त के साथ जसोला मेट्रो स्टेशन सरिता विहार तक कार से आए। जसोला से मेट्रो ली। जीटीबी नगर उतरना था। लेकिन ड्रिंक किए होने और फोन पर दोस्त से बात करने के दौरान ध्यान ही नहीं रहा कि कब जीटीबी मेट्रो स्टेशन निकल गया। वह लास्ट मेट्रो स्टेशन समयपुर बादली तक पहुंच गए। वहां से सोचा कि यहां से वापस दूसरी मेट्रो पकड़ लेंगे। लेकिन आखिरी मेट्रो का टाइम निकल चुका था
लड़कों से कहासुनी हो गई
आधी रात को करीब 12 बजे समयपुर बादली मेट्रो से नीचे उतरकर बाहर आए। शराब के नशे में होने की वजह से वहां कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई। इसी दौरान उन लड़कों में से किसी ने मोबाइल पार कर दिया। नशे में होने के कारण पीड़ित ललित वहीं पर जमीन पर लेट गया। इसी दौरान बैग से कोई लैपटॉप, उसका चार्जर और मोबाइल फोन निकाल ले गया। करीब तीन घंटे बाद तड़के करीब 3:30 बजे 2 लड़के इनके पास आए। ललित ने उनको सारी घटना की जानकारी दी। उन लोगों ने मोबाइल फोन वापस दिलाने में मदद का भरोसा दिया।
पैसे ट्रांसफर कर तब ही मोबाइल मिलेगा
ललित ने भी उन्हें मोबाइल वापस मिलने पर 2000 रुपये इनाम के तौर पर देने की बात कही। वे लड़के बोले कि हम कोशिश करें, साथ चलो। वो दोनों लड़के ललित को तंग गलियों से लेकर मेन रोड पर लगभग 100 मीटर दूर स्थित एक पार्क में ले गए। उसे 10 मिनट के लिए वहीं रुकने को बोला और गलियों में चले गए। कुछ समय बाद दोनों लड़के वापस आए। पीड़ित का मोबाइल दिखाया और कहने लगे कि पहले पैसे ट्रांसफर कर तब ही मोबाइल मिलेगा। ललित ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए नंबर पूछा। तो उन लोगों ने उसे घुटनों के बल बैठने के लिए कहा। एक लड़के ने जेब से छुरा निकाला और गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी देने लगे। दूसरे ने धमकाकर फोन का पासवर्ड पूछा। लगभग 30 मिनट तक आरोपी ललित को डराते, धमकाते और टॉर्चर करते रहे।
पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश
ललित ने डरकर फोन का पासवर्ड बता दिया। उन्होंने फोन दे दिया और ऑनलाइन Paytm से पहले 100 रूपये, फिर 1900 रुपये अंकित राजवंशी के नाम के UPI ID पर ट्रांसफर करवाए। आखिर में 1000 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद दोनों लड़के छुरा दिखाकर मोबाइल फिर से लूटकर भाग गए। ललित काफी देर तक उन तंग गलियों में भटका। आरोपियों की तलाश की। लेकिन वे बदमाश नहीं मिले। तभी तेज बारिश होने लगी। सुबह होने पर हताश होकर वहीं बारिश में बैठ गए। सुबह लगभग 7 बजे किसी से फोन लेकर अपने छोटे भाई को कॉल किया। फिर पुलिस को कॉल किया। समयपुर बादली थाने की पुलिस ने मौका मुआयना किया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।