असल न्यूज़: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समरुल मिर्जा उर्फ समीर नामक एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 172 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। बवाना निवासी समरुल मिर्जा के खिलाफ पहले से एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं।
पुलिस को आज यानी सोमवार 18 अगस्त को सूचना मिली थी कि समरुल, देविका माल, रेलवे पार्किंग, कुतुब रोड, सदर बाजार के पास किसी से मिलने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिस देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके बैग से उत्तम गुणवत्ता की 172 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।