प्रदीप सिंह उज्जैन| नरेला इलाके में श्री राम गौशाला में काम करने वाले एक व्यक्ति की पहले पिटाई की गई और फिर उस पर कई बार चाकू से वार किया गया. जिससे इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई, फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.पीड़ित परिवार ने का आरोप है कि विशाल, जो उनका भाई है, श्री राम गौशाला में काम करता था रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया, घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल राजा हरिश्चंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव को परिवार को सौप तो परिवार शव को लेकर रोड पर रखा कर पुलिस से न्याय की मांग करने लगे परिवार जन का कहना है जिस व्यक्ति ने भी उनके भाई विशाल के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है उन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए वहीं पुलिस की कारवाई भी ढीली दिखाई दी.
- पीड़ित परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार
लेकिन परिवार लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहा है जिन्होंने इस तरह बेरहमी से पहले पीटा और फिर उसके ऊपर 20 से भी ज्यादा चाकू से वार कीए फिलहाल परिवार के लोगों का कहना है कि हमारे भाई कि किसी भी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है ना ही लड़ाई झगड़ा है लेकिन इतनी बड़ी वारदात को अंजाम आखीर कौन दे सकता है यहां तक की पुलिस के हाथ भी अभी तक खाली नजर आ रहे हैं.फिलहाल जाच जारी है.