असल न्यूज़: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव देखने को मिला है। इस दौरान घर से बाहर निकले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। ये तस्वीरें पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके की हैं, जहां जोरदार बारिश के बाद सड़कें स्विमिंग पूल जैसी दिखने लगीं। इस दौरान सबसे चौंकाने वाला दृश्य नजर आया जब कुछ युवा सड़कों पर तैराकी करते हुए नजर आए। इस दौरान एक मिनी बस खराब हो गई। कई गाड़ियां भी डूबी हुई वहां गुजरती नजर आईं।
पानी-पानी दिल्ली, सड़क पर तैराकी
दिल्ली-एनसीआर में इस बार मॉनसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर नजर आ रहा। शुक्रवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आया। काले घने बादल छाए हुए थे, जल्द ही जोरदार बारिश शुरू हो गई। इस दौरान पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई। सबसे चौंकाने वाला ये रहा कि दिल्ली के पटपड़गंज में सड़क पर जलजमाव ऐसा हुआ मानो स्विमिंग पूल ही बन गया हो।