Friday, August 29, 2025
Google search engine
Homecrime newsफेरी के बहाने रेकी करने वाला गैंग गिरफ्तार, लोगों के घरों को...

फेरी के बहाने रेकी करने वाला गैंग गिरफ्तार, लोगों के घरों को बनाते थे निशाना

असल न्यूज़: दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में स्थित घर के अंदर हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दावा किया है कि चोरी की वारदात को साड़ी-सूट बेचने वालों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी मो. सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि चोरी हुई जूलरी बरामद नहीं हो सकी है। वारदात में शामिल दूसरा आरोपी भी फरार है।

सीसीटीवी से हुई आरोपियों की पहचान
पुलिस अधिकारी ने बताया, 19 अगस्त को मानसरोवर पार्क पुलिस को इलाके के एक घर में चोरी होने की सूचना मिली थी। मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया, जिससे पता चला कि दोनों आरोपी स्कूटी पर आए थे।

ताला तोड़ चोरी किए जेवर
आरोपियों ने साड़ी और सूट बेचने के बहाने पीड़ित के घर के बाहर स्कूटी खड़ी की थी। फिर एक बदमाश घर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिया। दोनों आरोपी फरार हो गए। फुटेज से ही आरोपियों की स्कूटी का नंबर मिला।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
स्कूटी पसौंडा, गाजियाबाद, यूपी निवासी रवीश के नाम पर थी। टीम ने मुखबिरों को एक्टिव किया तो पता चला कि वारदात में शामिल एक आरोपी सुहैल है। यह रवीश का बड़ा भाई है। वह सुंदरनगरी और पसौंडा में अलग-अलग जगहों पर रहता है। सुहैल हिस्ट्रीशीटर है। टीम ने सुंदर नगरी में रेड कर मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार कर लिया मगर सुहैल का पता नहीं चल सका। ना ही जूलरी बरामद हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments