असल न्यूज़। बाहरी उत्तरी जिले के बवाना थाना इकेला में कैब बुक करके हथियारबंद बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया। इसके बाद ड्राइवर को चलती कार में इधर-उधर लेकर घूमते रहे। एक सुनसान जगह पर ड्राइवर को फेंककर कार लूटकर भाग गए। पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को बरामद कर लिया है।
कैब ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी
डीसीपी हरेश्वर स्वामी के मुताबिक, 28 अगस्त की आधी रात बवाना में कार लूट की वारदात हुई थी। इसकी कॉल मिलने पर लोकल पुलिस दरियापुर नहर , हरेवली एमसीडी टोल के पास पहुंची। वहां पर बवाना निवासी पीड़ित कुंदन मिले। उन्होंने कहा कि वह ओला कैब ड्राइवर है। उनकी कैब को बवाना चौक से आठ घंटे के किराए के लिए बुक किया गया था।
चाकू से हमला कर ट्रांसफर कराएं रुपए
सवारी बनकर बैठे लोगों ने उन पर चाकू से हमला किया। इसके बाद दो मोबाइल, 5500 रुपये कैश और पर्स लूट लिया। साथ ही UPI से 6,000 रुपये भी ट्रांसफर करवाए। बाद में कार से भागने से पहले उन्हें जटोला टोल के पास छोड़ दिया। बवाना पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज किया।
आरोपी के पास से देसी कट्टा बरामद
पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध नंबर की पहचान हुई। इसके बाद आरोपी रोहित उर्फ गोलू निवासी गांव औचंदी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए गए। लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी रोहित ने खुलासा किया कि उसने सुरेंद्र उर्फ सोनू के साथ मिलकर कार लूट की वारदात की थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई कैब बरामद की। साथ ही सुरेंद्र उर्फ सोनू निवासी गांव घोगा को भी गिरफ्तार किया गया।