नई दिल्ली।पितृपक्ष में पूर्वजो को स्मरण कर श्री मद भागवत कथा का आयोजन पितृदोष की मुक्ति का कारण बन जाता है।जिसके चलते सनातन स्वाभिमान सभा(पंजी.)के तत्वावधान में आज से 14 सितम्बर 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन पुरानी दिल्ली के लाला बख्तामल पंचायती धर्मशाला, कूंचा पातीराम, सीताराम बाजार,चावडी बाजार,दिल्ली में कथावाचक परम श्रद्धेय मानस मधुर आचार्य श्री कमल किशोर जी महाराज के सानिध्य में श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 251 सुहागिन महिलाओं द्वारा बैंड बाजो के साथ संचालित कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ।नगर परिक्रमा के बाद कथा स्थल पर भक्तों को संबोधित करते हुए आचार्य श्री कौशल किशोर जी महाराज ने कहा,कि पितृपक्ष में श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही हमारे पूर्वज प्रसन्न होकर हमें धन धान्य व फलने फूलने का आशीर्वाद देते हैं,
इसमें शामिल होने वाले प्रत्येक भक्त की मनोकामना पितृदेव पूर्ण करते हैं। प्रतिदिन कथा दोपहर 1.30 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहा करेगी।इस अवसर पर पं.बृजेश शर्मा, आनंद शास्त्री,बाबूराम तिवारी,जुगल किशोर शास्त्री, कमलेश शर्मा,पूजा शर्मा, प्रदीप शर्मा,लव जेटली,करन कुमार,महेश कुमार, अर्चना शर्मा,रवि शर्मा आदि मौजूद थे।