असल न्यूज़। उत्तरी दिल्ली में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक हफ्ते का खास अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें छह नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल और 12 स्कूटी बरामद की हैं। इन वाहनों का इस्तेमाल चोरी के अलावा झपटमारी और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में किया जाता था।
पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी थानों को नियमित रूप से गश्त और वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। इसी दौरान, पुलिस ने शास्त्री नगर और गंदा नाला के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास सक्रिय थे। इस गिरोह का सरगना राम तिवारी था, जो नाबालिगों से चोरी करवाता था और उन्हें प्रति वाहन 2,000 रुपये देता था। इसी तरह, कश्मीरी गेट पुलिस ने कुणाल शर्मा को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा, जिसकी मदद से दो और वाहन बरामद हुए।
नशा और अपराध का गठजोड़
बुराड़ी थाना क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल से दो मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले में अंकुश और सूरज को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नदीम और नीरज को भी चोरी के वाहनों के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं और अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे। इन वाहनों का इस्तेमाल वे झपटमारी और डकैती जैसी वारदातों में भी करते थे। पुलिस का यह अभियान इलाके में अपराध पर लगाम लगाने में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।