असल न्यूज़। राजधानी एक बार फिर एक बार लूट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लूटेरों ने एक व्यक्ति को ऑटो में बिठाकर लूट लिया।आनंद विहार पर एक शख्स को कम किराया का झांसा देकर पहले ऑटो वाले ने ऑटो में बैठाया। इसके बाद न्यू अशोक नगर इलाके में सुनसान जगह पर सिर पर पत्थर मार बेहोश कर बैग, कैश और मोबाइल लूटकर फरार हो गया।
कम किराए का झांसा देकर ऑटो में बिठाया
पीड़ित होश में आने के बाद घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। न्यू अशोक नगर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो ड्राइवर का पता लगा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटा निवासी संदीप कुमार (48) परिवार के साथ दल्लूपुरा में रहते हैं। गांव से बस से 1 सितंबर की रात करीब 1:15 बजे वह आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे थे। एक ऑटो वाले ने 100 रुपये में घर छोड़ने की बात कह बैठाया और बीच रास्ते में लूट लिया और लूट को अंजाम देने के बाद रास्ते में धक्का देकर वहां से फरार हो गए।