असल न्यूज़: दिल्ली में अब स्कूल भी क्राइम से अछूता नहीं रहा. स्कूलों में छात्रों के बीच मामूली झगड़े भी अब खून-खराबे का रूप ले लिए हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के पहाड़गंज एरिया के एक सरकारी स्कूल के बाहर देखने को मिला. गुरुवार 4 सितंबर को आपसी विवाद में कुछ छात्रों ने एक 15 साल के लड़के को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल छात्र के सीने में धंसे चाकू के साथ दौड़ते हुए पहाड़गंज थाने में पहुंच कर मदद की गुहार लगाया. नाबालिग लड़के को खून में लथपथ देख थाने में भी एक पल के सन्नाटा छा गया. आनन फानन में उसे तुरंत अस्पताल कलावती सरन अस्पताल ले जाया गया. फिर, वहां से रेफर करके राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए शनिवार को मीडिया से बताया कि पीड़ित पर कथित तौर पर सेंट्रल दिल्ली के सरकारी स्कूल के बाहर तीन नाबालिगों छात्रों ने उस पर हमला किया था. उसे कलावती सरन अस्पताल ले जाया गया. बाद में वहां से आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने चाकू को सफलतापूर्वक निकाल दिया. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस ने आगे बताया कि 15 वर्षीय बच्चे को उसके स्कूल के बाहर चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश मामले में तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए इस मामले में कई और खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लगभग 10-15 दिन पहले आरोपी नाबालिगों में से एक को कुछ लड़कों ने पीटा था. उनको संदेह था कि पीड़ित ने ही उनपर हमले के लिए उकसाया था. बदला लेने के लिए लड़के ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर स्कूल के गेट के पास पीड़ित से भिड़ गए. इसी दौरान तीनों में से एक ने उसे चाकू मार दिया.
पुलिस का बयान
पीटीआई ने पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन के हवाले से बताया, ‘नाबालिगों में से एक ने उस पर चाकू से वार किया जबकि उसके दो अन्य साथी पीड़ित को पकड़े हुए थे. पुलिस ने बताया कि चाकू मारने से पहले उनमें से एक ने लड़के को टूटी हुई बीयर की बोतल दिखाकर धमकाया भी था.
सभी आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक्शन शुरू कर दिया. सभी आरोपियों के खिलाफ पहाड़गंज पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए खुफिया जानकारी के आधार पर 15 और 16 वर्ष की आयु के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों के भीतर आराम बाग क्षेत्र से पकड़ लिया गया.
सबूत भी पुलिस के कब्जे में
पुलिस ने ना केवल नाबालिग छात्र पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि तत्परता दिखाते हुए इस हमले में प्रयुक्त चाकू और टूटी हुई बीयर की बोतल घटनास्थल से जब्त कर ली है.