असल न्यूज़। दिल्ली में जबरन वसूली के लिए अवैध हथियार रखने वाले एक कुख्यात अपराधी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान मंगोलपुरी के शहजाद उर्फ उवेश के रूप में हुई है, जो आदतन अपराधी है और प्रेम नगर थाने में हत्या के प्रयास और सुल्तानपुरी थाने में जबरन अपहरण के एक मामले में भी शामिल रहा है।
उपायुक्त विक्रम सिंह के मुताबिक, नौ सितंबर को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपित रात में मैट्रो वाक के पास रोहिणी क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर एसीपी कैलाश चंद्र की देखरेख में और इंस्पेक्टर उमेश राणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने जाल बिछाया और आधी रात के आसपास एक संदिग्ध को से जी3एस सिनेमा हाल की ओर आते देखा गया। मुखबिर से उसकी पहचान के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए।
वहीं, पूछताछ में उसने बताया कि वह कैफ नाम के एक व्यक्ति के निर्देश पर जबरन वसूली के लिए छोटे विक्रेताओं और दुकानदारों को धमकाने के लिए हथियार रखता था। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।