असल न्यूज़: दिल्ली के धौला कुंआ में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई। घटना के समय बाइक पर धौला कुआं से दिल्ली कैंट की तरफ रिंग रोड से जा रहे थे। बाइक पर 52 वर्षीय नवजोत के साथ उनकी पत्नी संदीप भी बैठी थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवजोत उछल कर दूर जा कर गिरे। हादसे में नवजोत की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह गुरुद्वारा बंगला साहिब से अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। हादसे के बारे में नवजोत सिंह के बेटे नवनूर सिंह ने बताया कि मम्मी-पापा बाइक से बंगाल साहिब दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद दोनों ने कर्नाटक भवन में डिनर किया था। इसके बाद वो हरी नगर स्थित अपने घर के लिए निकल लौट रहे थे। जैसे ही वह धौला कुंआ में पिलर नंबर 67 के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। नवनूर के अनुसार उनकी मम्मी ने मैसेज कर बंगला साहिब जाने की जानकारी दी थी।
टक्कर के बाद ले गए 19 किमी दूर अस्पताल
रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद कार सवार महिला गगनदीप और उसके पति बाइक सवार नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को लेकर करीब 19 किलोमीटर दूर प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। बीएमडब्ल्यू में सवार दंपति ने उन्हें टैक्सी में जीटीबी नगर के न्यूलाइफ प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। इससे सवाल उठ रहा है कि आखिर वह घायल नवजोत को पास में एम्स या सफदजंग अस्पताल लेकर क्यों नहीं गए। घटना को लेकर नवजोत के पड़ोसियों ने भी सवाल उठाए हैं। पड़ोसी दलजीत कलसी का कहना है कि आखिर टक्कर मारने वाली लेडी उतनी दूर के अस्पताल में क्यों लेकर गई।
क्या कह रहे चश्मदीद?
चश्मदीदों का कहना है कि हादसे के समय कार महिला चला रही थी। हादसे में कार सवार दंपति भी घायल हो गए। दोनों भी उसी अस्पताल में भर्ती थे जहां नवजोत और उनकी घायल पत्नी को एडमिट कराया गया। नवजोत सिंह के बेटे ने कहा नवनूर सिंह ने कहा कि हमें करीब 5 घंटे बाद यह पता लगा कि पापा-मम्मी को टक्कर मारने वाली महिला गगनदीप भी इसी अस्पताल में एडमिट थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद ड्राइवर फरार है।

