असल न्यूज़: अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम काफी कम कर दिए जाएंगे. ऐसे में आपके शहर में इसके दामों में कितनी कमी आएगी. उसके बारे में पूरा डिटेल हम आपको देंगे चलिए जानते हैं-
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कितनी कमी आई
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOCL, HPCL और BPCL) ने ताज़ा दरें जारी करते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 से ₹200 तक की कटौती कर दी है. पहले जहाँ 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर ₹950 से ₹1050 के बीच मिल रहा था, अब इसकी कीमत कई शहरों में घटकर ₹800 से ₹900 के बीच आ गई है. दिल्ली में पहले घरेलू सिलेंडर ₹903 का था, जो अब घटकर लगभग ₹803 हो गया है.
अलग-अलग शहरों में LPG Cylinder के ताज़ा दाम
नीचे प्रमुख महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की औसत कीमतें दी गई हैं (14.2 किलो सिलेंडर):
शहर पुरानी कीमत (₹) नई कीमत (₹)
दिल्ली 903 803
मुंबई 902 802
कोलकाता 929 829
चेन्नई 918 818
LPG गैस सिलेंडर सस्ता होने से क्या फायदा
हर महीने के घरेलू बजट में बड़ी राहत मिलेगी.
विशेष रूप से गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को सीधा लाभ होगा.
सिलेंडर सस्ते होने से अन्य जरूरी वस्तुओं के दामों पर भी असर पड़ सकता है.
सरकार की ओर से सब्सिडी की भी सुविधा
केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर ₹300 तक की सब्सिडी भी दे रही है. यानी सब्सिडी मिलने के बाद कई परिवारों को सिलेंडर ₹500 से भी कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है.