असल न्यूज़: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर नव श्री केशव रामलीला कमेटी ने जापानी पार्क में लगाए 75 सूरजमुखी पौधे व बच्चों को बांटे फल
नई दिल्लीः रोहिणी स्थित जापानी पार्क, सेक्टर 11 के सामने नव श्री केशव रामलीला कमेटी द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण अभियान एक पेड मां के नाम 2.0 के तहत 75 सूरजमुखी के पौधे लगाए व बच्चों को फल भी बांटे। यह पौधे लगाने का उद्देश्य प्रधानमंत्री का सम्मान करना व पर्यावरण का बढ़ावा देना है। इस मौके पर पौधारोपण करने के साथ साथ बच्चों को फल भी बांटे।
इस अभियान का नेतृत्व चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, जय किशन बंसल, संजय कुमार गुप्ता, कृष्ण जिंदल, दिनेश सर्राफ, पुरुषोतम लाल सिंघल ने किया तथा उन्होंने इस अवसर पर 75 सूरजमुखी के पौधे भी लगाए।
चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम के तहत रोहिणी क्षेत्र में हम स्वच्छ व हरित रोहिणी के नारे के साथ पौधारोपण अभियान चला रहे है। इस अभियान के प्रति लोगों मे बहुत उत्साह देखने को मिला तथा उपस्थित लोगों को नो सिंगल यूज आॅफ प्लास्टिक की शपथ भी दिलाई।