असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली में द्वारका जिला पुलिस ने नैशनल, इंटरनैशनल और लोकल गैंगस्टरों और उनके साथियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए करोड़ों की बरामदगी की। उनके ठिकानों से जूलरी, कैश, लग्जरी गाड़ियां, महंगे आइटम जब्त हुए, लेकिन उनके जो गुर्गे मौका देखकर भागने में कामयाब हो गए या जो ठिकाने पर गिरफ्त में नहीं आए, उनकी तलाश अब भी द्वारका जिला की टीम करने में जुटी हुई है। ताकि उनको गिरफ्तार कर उनके आकाओं को भी मैसेज दिया जा सके। द्वारका पुलिस सिर्फ रिकवरी से ही संतुष्ट नहीं है। जिन बदमाशों की तलाश है, उसमें सबसे बड़ा नाम नंदू गैंग के निकट खास सहयोगी भी शामिल है। पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इतनी बड़ी रिकवरी के बारे में जानकारी भेजी है।
साथियों के साथ मिलकर कई राउंड गोलियां चलाई थी
पकड़े गए शूटरों में से एक वह भी है, जिसने कुछ समय पहले पश्चिम विहार में राज मंदिर पर अपने साथियों के साथ मिलकर कई राउंड गोलियां चलाई थी। बाद में उसे पकड़ा गया था, लेकिन उस समय वह नाबालिग था। अब वह पूरी तरह बालिग है। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस पूरी मजबूती और समर्पण के साथ सभी गैग्स और सक्रिय गिरोहों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम एक-एक अपराधी को क़ानून के शिकंजे में कसने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
गैंग के बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई स्पेशल स्टाफ के हेड विश्वेंद्र चौधरी, AATS के इंचार्ज कमलेश कुमार, एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज सुभाष चंद, जेल बेल इंचार्ज मनीष यादव, एंटी बरगलरी सेल के विवेक मंडोला और द्वारका सेक्टर 10 चौकी इंचार्ज रजत इत्यादि की पुलिस टीम ने की थी। जिसमें दिल्ली के 19 और हरियाणा के 6 लोकेशन पर छापेमारी हुई। इनमें मुख्य रूप से नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग के बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। 25 ठिकाने पर रेड करके 380 पुलिसकर्मियों की टीम ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया और 26 को हिरासत में लिया था।
पुलिस ने गैंग कैश-जूलरी भी किया बरामद
बता दें कि इसके साथ-साथ 50 लाख की गोल्ड जूलरी, लगभग 35 लाख के आसपास कैश, बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर कार, ऑडी गाड़ी, मैगजीन, महंगी घड़ियां, आईपैड, कैश गिनने की मशीन, लैपटॉप, वॉकी टॉकी सेट, कपिल सागवान उर्फ नंदू गैंग के गुर्गों के यहां से पुलिस ने बरामद किया है।