Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबरRahul Gandhi PC Highlights: कर्नाटक से भी काटे हजारों वोट, वोट चोरों...

Rahul Gandhi PC Highlights: कर्नाटक से भी काटे हजारों वोट, वोट चोरों को बचा रहे मुख्य चुनाव आयुक्त’, राहुल गांधी का बड़ा दावा

असल न्यूज़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी को वोट चोरी के मुद्दे पर घेरा है. राहुल ने गुरुवार (18 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं वोट चोरी पर जो कुछ भी कह रहा हूं, बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं. राहुल ने कहा कि मेरे पास इसका सबूत भी है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम काट दिए गए.

राहुल ने कहा, ”सबसे पहले, यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है. यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और समझाने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है.”

वोटर लिस्ट से नाम हटाने को लेकर क्या बोले राहुल

उन्होंने कहा, “कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए. ये संख्या 6018 से कहीं ज्यादा है, लेकिन कोई उन वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से हुआ. वहां के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है.”

उन्होंने कहा, ”जब उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया. उसे पता चला कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था. उसने अपने पड़ोसी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया. न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे इस बारे में पता था. किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया.”

‘वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए कई मोबाइलों का किया गया इस्तेमाल’

राहुल ने कहा, ”अलंद में मतदाताओं के नाम पर 6018 आवेदन दाखिल किए गए, जिन लोगों ने ये आवेदन दाखिल किए, उन्होंने वास्तव में इन्हें कभी दाखिल ही नहीं किया. सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके ये आवेदन ऑटोमैटिक दाखिल किए गए. मतदाताओं के नाम को हटाने के लिए कई राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया.”

राहुल ने इलेक्शन कमीशन चीफ पर लगाया गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने कहा, “भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं. उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है. जब छोटी सी गलती हो जाती है तो चोरी पकड़ी जाती है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments