असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली में बुजुर्ग महिलाओं से लूटपाट करने वाले दो बदमाश को गोकुलपुरी थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शिवम शर्मा और सैफ है। पुलिस ने इनके पास से अपराध में इस्तेमाल स्कूटी, लूट के दौरान आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े और मोबाइल फोन में चोरी की गई बालियों की तस्वीर बरामद की है।
उत्तर पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि एसीपी दीपक चंद्रा और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परवीन कुमार की देखरेख में गठित टीम ने कई स्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की और अपराध में शामिल दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि लूटी गई बालियाँ बेच दी गई थीं।
एक आरोपी के मोबाइल फोन में चोरी की गई बालियों की तस्वीर मिली। आगे की जाँच से पता चला कि शिवम शर्मा पहले लूट और मारपीट से जुड़े दो मामलों में शामिल था, जबकि सैफ हत्या के प्रयास और झपटमारी से जुड़े दो मामलों में शामिल था। पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।