Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homecrime newsस्वरूप नगर में युवक की चाकू घोपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

स्वरूप नगर में युवक की चाकू घोपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

असल न्यूज़: (नीति सेन) दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपी को महज छह घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की रात को स्वरूप नगर के लोअर जीटीके रोड के प्रवेश द्वार पिकेट के पास हुई चाकूबाजी की घटना में 26 वर्षीय युवक देवेंद्र की जान चली गई थी। पुलिस ने चाकू से सना हत्या के संभावित हथियार सहित अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 11:40 बजे स्वरूप नगर थाने में सूचना मिली कि किसी ने एक युवक को पेट में चाकू मार दिया है और उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर ड्यूटी अधिकारी और थानाध्यक्ष तुरंत अस्पताल पहुंचे। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, घायल देवेंद्र (26 वर्ष) को शाम करीब 8:30 बजे गंभीर चोटें लगी थीं और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक स्वरूप नगर की खड्डा कॉलोनी की गली नंबर 3 में के-87 का निवासी था।

पेट में घोंप दिया चाकू
जांच में सामने आया कि घटना लोअर जीटीके रोड के प्रवेश द्वार पिकेट के पास हुई, जहां देवेंद्र और उसके परिचित चार युवकों पवन, विकास, अविनाश व रोहित के बीच मामूली विवाद हो गया था। झगड़ा बढ़ने पर मारपीट हुई और गर्मागर्मी में देवेंद्र को चाकू से पेट में वार कर दिया गया। वह मौके पर गिर पड़ा और स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह बच न सका।

फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों का कर रही परीक्षण
अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाने में एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने गवाहों से पूछताछ कर स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद वारदात की कलई खुलती चली गई। रातभर चले छापेमारी अभियान में तीन आरोपी रोहित (23 वर्ष), अविनाश (30 वर्ष) और पवन (26 वर्ष) को अपराध के छह घंटों के अंदर ही दबोच लिया गया। चौथा आरोपी विकास अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी पवन के कब्जे से खून से सना एक चाकू बरामद कर लिया है, जो हत्या का मुख्य हथियार माना जा रहा है। आरोपी के कपड़े आदि की फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है।

तीनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी रोहित खड्डा कॉलोनी का रहने वाला है। अविनाश स्वरूप विहार में रहकर मजदूरी का काम करता है। वहीं, पवन भलस्वा डेयरी में रहता है। वह भी मजदूरी करता है। इन तीनों का फिलहाल कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments