असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली के शकरपुर थाने की पुलिस टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गुलफाम उर्फ हिरू और गुलशन कुमार उर्फ काना है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से 3 हजार रुपए बरामद किए है।
पूर्वी जिला डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि थाना प्रभारी कमल किशोर की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाई और यमुना खादर क्षेत्र में छापेमारी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से 3 हजार रुपए बरामद किए गए।
आरोपियों ने 18 सितम्बर को शिकायतकर्ता मुरारी से उस समय लूटपाट की जब वह अपने चाचा धरनेश्वर यादव के साथ खाना खाने जा रहा था, तभी दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और जबरन 5,000 रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.