असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित एक डांस एकेडमी में शिक्षक द्वारा 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला 14 सितंबर को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी डांस टीचर अमन को गिरफ्तार कर लिया,
पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है.डांस में रुचि के चलते परिजनों ने कराया था एकेडमी में दाखिला 17 वर्षीय पीड़िता अपने परिवार के साथ भलस्वा डेरी इलाके में रहती है और मॉडल टालन के एक निजी स्कूल में 12वीं की छात्रा है. उसे डांस में रुचि है, जिसके चलते उसने गूगल के माध्यम से जहांगीरपुरी के ‘जी’ ब्लॉक स्थित डांस एकेडमी का नंबर ढूंढा. किशोरी के कहने पर उसके परिजनों ने उसका दाखिला उस एकेडमी में करा दिया.
आरोपी ने कई बार धमकी देकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि डांस टीचर अमन ने उसे ट्रेनिंग देना शुरू किया. आरोप है कि अमन ने फरवरी में एक दिन उसे डांस ट्रेनिंग के लिए अकेले एकेडमी में बुलाया. जब पीड़िता वहां पहुंची, तो वहाँ कोई और नहीं था. अमन ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसका करियर बर्बाद करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी ने तीन बार और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताया पूरी घटना
सितंबर में आरोपी ने फिर से पीड़िता के साथ दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन इस बार वह किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुंच गई और अगले दिन से डांस एकेडमी जाना बंद कर दिया. तो जब उसके परिजनों ने बार बार डांस क्लास न जाने का कारण पूछा, तो उसने पूरी घटना के बारे में बता दिया जिसपर परिजनों ने थाने पहुच गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बेटी के साथ हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित छात्रा के पिता जहांगीरपुरी थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सब-इंस्पेक्टर मोहिनी ने मामला दर्ज कर आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस डांस एकेडमी की अन्य छात्राओं से भी पूछताछ कर रही है और उनकी काउंसलिंग करा रही है.