असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली की थाना गुलाबी बाग और अंधा मुगल पुलिस चौकी की टीम ने वाहन चोरी और लूट करने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में हेमंत उर्फ अंकुश और सौरभ उर्फ गोलू है। दोनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूटपाट, चेन झपटमारी और चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी के चार मामले सुलझाने का दावा किया है।
उत्तरी जिला डीसीपी राजा बॉठिया ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश कुमार और एसआई योगेश कुमार ( चौकी इंचार्ज अंधा मुगल) की देखरेख में गठित टीम किशनगंज में रेलवे लाइन के पास गश्त कर रही थी। तभी उन्होंने एक स्कूटी पर दो संदिग्ध लोगों को देखा। पुलिसकर्मियों को देख उन्होंने यूटर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी स्कूटी फिसल गई। दोनों स्कूटी छोड़ फुटओवर ब्रिज से रेलवे ट्रैक पार कर भाग गए। पुलिसकर्मियों ने पैदल उनका पीछा कर एक आरोपी हेमंत को दबोच लिया।
जबकि दूसरा फरार हो गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक हफ्ते पहले असम के गुवाहाटी से दिल्ली आया था और उसने यह चोरी की स्कूटी अपने साथी सौरभ से ली थी। दोनों अपराध की फिराक में घूम रहे थे। उसकी निशानदेही पर 18 सितंबर को उसके साथी सौरभ को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन स्कूटी और एक बाइक बरामद हुई।