निति सेन: देश भर में नवरात्रि के उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और लोग मां दुर्गा की आराधना के लिए व्रत रखते हैं लेकिन व्रतो के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजों में काफी मिलावटें सामने आ रही है ऐसा ही एक मामला जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम से सामने आए जहां आज सुबह 6:00 से ही करीब 150 से लेकर 200 लोग अचानक अस्पताल में भर्ती हो गए. लोगों ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई जिसको लेकर जब हालत ज्यादा बिगड़ी तो वह जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर लिया.
मामले की जानकारी जहांगीरपुरी थाने में दर्ज कराई गई जिसके बाद जहांगीरपुरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाबू जगजीवन राम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महिंद्रा पार्क, समयपुर, भलस्वां डेरी, लाल बाग, स्वरूप नगर इलाकों से लोग सुबह सवेरे अस्पताल पहुंचे जिन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गईं लेकिन सूचना मिलने के बाद जहांगीरपुरी थाना पुलिस की टीम में महिंद्रा पार्क थाना पुलिस की टीम के बीट स्टाफ को अलर्ट किया गया और इलाके में लगातार निवासियों को जन संबोधन प्रणालियों के माध्यम से जागरूक किया गया इस मामले को लेकर आगे की आवश्यकता कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.