नई दिल्ली। प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर, नेहरू प्लेस में मां कालका के चन्द्रघंटा स्वरूप की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भारी संख्या में भक्तों की भीड़ थी।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित संजय भारद्वाज व हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में मां कालका के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे व फलाहार की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन के साथ भक्तों को मां के दर्शन करने में असुविधा ना हो, इसके लिए महिला पुरुष वालियंटर्स तैनात किए गए हैं।