असल न्यूज़: दिल्ली के आश्रम में हुए बहुचर्चित स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती कांड में नया खुलासा सामने आया है बाबा द्वारा किए गए दुष्कर्मों में साथ देने में 3 महिला वार्डनों के नाम सामने आए हैं
आपको बता दें कि दिल्ली के घिनौने यौन उत्पीड़न कांड में सिर्फ स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ही दोषी नहीं है। इस कांड में 3 महिलाएं भी शामिल हैं, जो इस काम में चैतन्यानंद सरस्वती का साथ देती थीं। इन तीनों महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ की है। आगे भी उन्हें जांच में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) में हुए कथित यौन उत्पीड़न की सूचना छात्राओं ने मैनेजमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों को दी, तब इस मामले का खुलासा हुआ। दिल्ली की स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की ऑपरेशंस यूनिट्स भी आरोपी बाबा की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में तीन महिलाओं को भी आरोपी बनाया गया है। स्टूडेंट्स का दावा था कि ये महिलाएं उन्हें आरोपी के पास ले जाती थीं। फिलहाल इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस मामले में डीसीपी (साउथ वेस्ट) अमित गोयल ने बताया कि वसंत कुंज नॉर्थ थाने में श्री शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पी.ए. मुरली ने 4 अगस्त को शिकायत दी। इसमें चैतन्यानंद सरस्वती पर गंभीर आरोप लगाए गए। आरोप था कि स्वामी ने SRISIIM में EWS के तहत स्कॉलरशिप पर पढ़ने वाली PGDM की स्टूडेंट्स के साथ यौन उत्पीड़न किया। डीसीपी ने बताया कि 32 स्टूडेंट्स के बयान दर्ज किए, जिनमें से 17 ने सीधे तौर पर स्वामी पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने, आपत्तिजनक वट्सऐप मेसेज और एसएमएस भेजने जबरन फिजिकली टच करने के आरोप लगाए। संस्थान में कार्यरत महिला स्टाफ और महिला प्रशासक भी आरोपी की मांगों के आगे झुकने के लिए दबाव बनाती थीं।
फ़िलहाल पुलिस सूत्रों की माने तो स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के विदेश भागने की भी आशंका है