Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homecrime newsदिल्लीः 75 हजार रुपए लेकर महिला को भेज दिया कुवैत, भारतीय दूतावास...

दिल्लीः 75 हजार रुपए लेकर महिला को भेज दिया कुवैत, भारतीय दूतावास ने किया रेस्क्यू

असल न्यूज़: खाड़ी देशो में जॉब का झांसा देकर ठगी करने वाले रैकेट के सरगना को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है। शिनाख्त इमरान खान (36) के तौर पर हुई है, जो कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर है। वह उत्तम नगर के मटियाला में रहता है और साइंस ग्रैजुएट है। जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के करीब नंगली जालिब में कंपनी को अवैध रूप से ऑपरेट कर रहा था। आरोपी से पुलिस ने 145 भारतीय और तीन नेपाली पासपोर्ट जब्त किए हैं।

महिला कुवैत जाकर फंस गई
डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने बताया कि एक पीड़ित ने शिकायत दी थी कि एक एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर 75 हजार रुपये लिए थे। वह कुवैत जाकर फंस गई, जिसे बाद में भारतीय दूतावास के जरिए रेस्क्यू करवाया गया। एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया और सोहन लाल की टीम ने आईके मैन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की, जहां अवैध रूप से एजेंसी चल रही थी और नौ टेलिकॉलर भी थे। पुलिस ने कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा, जो इमरान नहीं दिखा सका। इससे 148 पासपोर्ट जब्त किए।

भारतीय दूतावास ने कराया रेस्क्यू
क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कर इसे ठगी, इमिग्रेशन की अवहेलना और गैरकानूनी तरीके से पासपोर्ट रखने का केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया। पुलिस अब बाकी पीड़ितों, बरामद पासपोर्ट होल्डर्स और मनी ट्रेल का पता लगा रही है। वह इस रैकेट के पीछे के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है। पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी एजेंसी का प्रमोशन करता है। नौकरी की चाहत रखने वाले कॉन्टैक्ट करते है, जिन्हें टेलिकॉलर रिसीव करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments