असल न्यूज़: दिल्ली के मंगोल पुरी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग छात्र की पीट-पीटकर दी गयी हत्या, परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकलते ही दूसरे स्कूली छात्र और उसके बाहरी साथी लड़कों ने किया था स्कूल के गेट पर ही हमला, नजदीकी अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, स्कूल पर मृतक छात्र के परिजनों स्थानीय निवासियों औऱ कुछ स्कूली बच्चो के अभिवावकों ने पुलिस और स्कूल प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की औऱ मंगोल पूरी इलाके में कानून व्यवस्था और कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए।
ये तस्वीर है 15 साल के वियोम की जोकि अब इस दुनिया मे नही रह है, जिसे उसी के स्कूल के बाहर स्कूल के अन्य छात्र ओर उसके बाहरी साथियों द्वारा पॉट पॉट कर मोत के घाट उतार दिया गया है। घटना बीते कल शाम की है। मृतक छात्र के परिजनों के अनुसार मृतक वियोम जैसे ही। परीक्षा देकर जैसे ही स्कूल से बाहर निकला, तो स्कूल गेट पर पहले से घात लगाए बैठे कुछ लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपी लड़को ने वियोम की लात और घूंसों से जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से आनन फानन में उसे पास के संजय गांधी अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया….
परिजनों ने बताया कि मृतक छात्र का स्कूल में ही पढ़ने वाले कुछ छात्रों से विवाद हुआ था जिसके चलते स्कूली छात्र ने बाहर से कुछ लड़के बुलाए और इस वारदात को अंजाम दे दिया। मृतक छात्र के विषय मे स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने ही मृतक के घर ककर उसके ससथ हुई मारपीट के विषय मे घरवालों को बताया जिसके बाद परिवार पहले स्कूल और फिर अस्पताल पहुँचा, जहाँ उन्हें अपने बेटे की मौत की खबर मिली। हालांकि परिवार का कहना है कि उन्हें नही मालूम कि मृतक वियोम का किस से औऱ क्यों झगड़ा हुआ था व्व पढ़ने में भी काफी अच्छा था, और घर मे सबसे छोटा और सबका प्यार था। अब पीड़ित परिवार एक तरफ जहां न्याय की गुहार लगा रहा है वहीं उन्हें डर है है कि जिस यथ से वियोम की हत्या की गई है उसी प्रकार कहीं वियोम के बड़े भाई कनक के साथ भी कोई अनहोनी न हों जाए, क्योंकि वो भी इसी स्कूल में 11वीं क्लास का छात्र है।
इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है स्थानीय लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है और कहा कि मंगोलपुरी इलाके में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप हो चुकी है जहाँ हर समय लोग डर के साये में जीने को मजबूर हो चुके हैं, इलाके में अवैध नशा औऱ जुआ सट्टा अपराध के8 असली वजह है, ओर शायद यही कारण है कि यहां चोये छोटे नाबालिग बच्चे भी चाकू और हथियार लेकर घूमते हैं, औऱ आये दिन आपराधिक वारदाते होना जैसे आम बात है।
हालांकि पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर पर कोई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। लेकिन दिन दहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात ने साफ कर दिया है कि यहां अपराध करने वालो को नजे तो पुलिस का कोई डर है और न ही कानून का कोई ख़ौफ़।