नई दिल्ली। संयुक्त ब्राह्मण संघ के संयोजक एवं ब्राह्मण पेशवा पंडित राधेश्याम शर्मा जमादग्नि ने समस्त भारत के रामलीला आयोजकों से मांग की है कि विजयदशमी पर जगह जगह होने वाले पुतले दहन का शीर्षक बदला जाएं। उन्होंने शास्त्र सम्मत प्रमाण देते हुए कहा कि रावण के पुतले दहन की जगह रावण अंत्येष्टि संस्कार कहां जाना चाहिएऔर ये भी सर्वविदित है कि परम प्रतापी रावण के वध के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने उनके संस्कार के लिए उनके कुल के भ्राता विभिषण को ही यह दायित्व सौंपा था
भगवान श्री राम की लीलाओं के मंचन के विजयादशमी के अवसर पर रावण के अंत्येष्टि संस्कार का दायित्व भी राजनेताओं अभिनेताओं की बजाए शास्त्रों अनुसार लीला में अभिनय कर रहे विभिषण से ही करवाना चाहिए।श्री शर्मा ने कहा कि हम ग्यारह दिनी रामलीला का मंचन अवश्य करते हैं लेकिन इस भव्य आयोजन को धर्मानुसार किया जाए तो सनातन संस्कृति के परिवेश में आगे आने वाली पीढी को सही ज्ञान हो पाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ पूरे देश की छोटी बडी रामलीला आयोजकों को जल्द ही पत्र लिखकर मांग करेंगे।
Very nice