असल न्यूज़: दिल्ली के मंगोलपुरी से एक हैरान करने वाला चाकूबाजी का मामला सामने आया है। ये मामला चौंकाने वाला इसलिए है, क्योंकि वारदात में वह व्यक्ति ही मारा गया जो चाकू अपने साथ चाकू लेकर आया था।
पुलिस के मुताबिक घटना में 24 साल के राहुल की मौत हो गई। राहुल वही शख्स है, जिसका अपने दोस्त ऋतिक हिमांशु से काम से जुड़ी किसी को बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बहस के दौरान हिमांशु ने राहुल को थप्पड़ मार दिया। मारपीट के बाद बौखलाया राहुल तुरंत तो वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद ही वह अपने साथ चाकू लेकर लौट आया।
चाकू लेकर लौटे राहुल ने हिमांशु की पीठ पर वार कर दिया, जिससे हिमांशु घायल हो गया। ये वारदात रात करीब 10.30 बजे के आसपास हो रही थी। चाकूबाजी देखकर पास ही रहने वाले स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार (57) बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हिमांशु को घायल अवस्था में देखकर राहुल को रोकने की कोशिश की। किसी तीसरे शख्स को बीच में आता देख राहुल ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। वारदात वाली जगह से थोड़ी दूरी पर राजेंद्र कुमार के बेटे भी खड़े थे। अपने पिता पर हमला होता देख राजेंद्र के बेटों ने राहुल को पकड़ लिया और उसका चाकू छुड़ाकर उसी पर हमला कर दिया।
झगड़े के दौरान ही किसी ने पुलिस को कॉल कर दिया। तब तक इस झगड़े में कई सभी घायल हो चुके थे। पुलिस ने आनन-फानन में राहुल सिंह, राजेंद्र कुमार और ऋतिक हिमांशु को नजदीकी एसजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है