असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली में गला दबाकर लूटपाट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को लाहौरी गेट थाने की टीम ने 48 घंटे के भीतर लूट के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद उजैर उर्फ चुस्सू उर्फ अल्ताफ और मोहम्मद रहमान मीर है। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है।
गला दबाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बालों के स्टाइल से हुई आरोपियों की पहचान उत्तरी जिला डीसीपी राजा बॉठिया ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश्वर सिंह की देखरेख में गठित टीम एसआई अमित राठी व अन्य ने शिकातय के बाद घटनास्थल तथा आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया। संदिग्धों की पहचान उनके बालों के स्टाइल से हुई। पुलिस टीम ने मोहम्मद उजैर को श्रद्धानंद मार्ग, लाहौरी गेट, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि लूट, अपहरण, एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के 5 मामलों में शामिल पाया गया।
इसके बाद, उसकी निशानदेही पर, उसके साथी, जिसकी पहचान कर मोहम्मद रहमान मीर को उसी रात कटरा बारियां, लाहौरी गेट इलाके से पीडि़त के लूटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने उपरोक्त लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपी ने पीडि़त का गला घोंट दिया था और उसके साथी रहमान मीर ने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन उसकी जेब से जबरन निकाल लिया था।