असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी, तीस हज़ारी कोर्ट पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर एक चोरी का मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गोलू है। पुलिस ने इसके पास से 3 एलईडी लाइटें बरामद की है।टेंपो से एलईडी लाइट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तरी जिला डीसीपी राजा बॉठिया ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर थाना प्रभारी बनवारी लाल और एसआई तस्वीर माथुर (चौकी इंचार्ज तीस हजारी कोर्ट) की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद पुलिस टीम ने तकनीकी जांच की और घटनास्थल व आसपास के इलाकों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ-साथ अपराधियों द्वारा अपनाए गए संभावित रास्तों की भी जांच और विश्लेषण कर गोलू नामक आरोपी को तीन एलईडी लाइटों से भरे एक प्लास्टिक बैग के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान, आरोपी गोलू ने लगभग 10 दिन पहले गोखले मार्केट, तीस हज़ारी, दिल्ली में खड़े एक टेंपो से एलईडी लाइट्स के दो कार्टन चुराने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बची हुई एलईडी लाइट्स स्थानीय इलाके में राहगीरों को बेच दीं और अवैध कमाई से अपनी मौज-मस्ती में खर्च कर दीं, क्योंकि वह नशे का आदी भी है। उसने यह भी बताया कि वह लंबे समय से इस तरह की अवैध गतिविधियां कर रहा है।