असल न्यूज़: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में तैनात आईआरसीटीसी के कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बेल्ट, लात -घूसों से हमला कर दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 15 अक्तूबर का बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि निजामुद्दीन रेलवे थाने में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि खजुराहो वंदे भारत ट्रेन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी हुई है। ट्रेन में पानी का बोतल भरा जा रहा है। इसी दौरान आईआरसीटीसी के दो कर्मचारी आपस में बहस करने लगते हैं। इस दौरान एक युवक पास रखा डस्टबिन उठाकर दूसरे युवक को मारता है।
इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। फिर वहां खड़े कुछ और कर्मचारी इस झगड़े में शामिल हो गए। जिस युवक पर पहले हमला हुआ, उसे पीटने लगते हैं। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी झगड़े में शामिल हो जाते हैं। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी और कुली आकर बीच बचाव कर मामले को शांत करवाते हैं।
उनके जाने के बाद झगड़ा फिर से शुरू हो जाता है। इसी बीच कुछ लोगों ने इस वारदात को अपने फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि झगड़ा छोटी सी बात पर हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई और लिखित रूप से समझौता कर लिया गया।