नई दिल्ली। दीपावली के पांच दिनों के त्यौहार के अवसर पर आम सनातनी नागरिक अपने अपने घरों पर आस्था पूर्वक बिजली की लाईटें लगाकर अपने घरों को जगमगाते है, लेकिन राजधानी दिल्ली के ही जमना बाजार स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर के मंदिर की बुर्जियो और मंदिर के आसपास लाईटिंग व्यवस्था ना होने दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने भारी रोष दिखाई दिया, इतना ही नहीं भक्तों ने मंदिर के प्रबंधकों से यहां तक कहां कि यदि आप लोगों में बाबा के पवित्र स्थान को जगमगाने की क्षमता नही है तो आपको भक्तों से कहकर ही लाईटें लगवानी थी
इतना चढावा आने के बावजूद यहां के ट्रस्टी अपना घर भरते हैं। यमुना पार से आई बाबा के भक्तों की एक टोली ने दीपावली के त्यौहार पर हनुमान बाबा के मंदिर के सूनेपन पर रोष जताया। भक्तों की टोली में प्रदीप शर्मा, सुनील कश्य अधिवक्ता अभिषेक परिहार हेमंत निखिल, नितिन आदि ने इस संदर्भ में मंदिर के सेवादारों के पास जाकर रोष प्रकट किया।