असल न्यूज़ : राजधानी दिल्ली मैं अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं रहा पुलिस का डर ताजा मामला उत्तर पूर्वी थाना सीलमपुर इलाके में जामा मस्जिद वाले में रोड पर लगभग 11:00 बजे के आसपास कर सवार युवक पर 20 से 25 राउंड फायरिंग गोलियों की तड़ताहट से गूंज उठा पूरा इलाका बताइए जा रहा है कि कर सवार युवक सब इस रोड से जा रहा था अज्ञात हमलावरों ने उसे पर सवार तो फायरिंग की जिससे उसको कई गोली लगने की आशंका है
बताया जा रहा है अस्पताल ले जाते वक्त कार सवार युवक की मौत हो गई दिल्ली पुलिस क्राइम टीम और कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी कर दी है इलाके में 20 से 25 राउंड फायर होने पर पूरे इलाके में दहशत फैल गई आनंद फानन में गई थानों की पुलिस को मौके पर पहुंच गया और पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर हैं जांच में जुटे अभी यह जांच का विषय है कार सवार युवक कौन था कहां से आ रहा था कहां जा रहा था और हमलावर कौन थे ?

