असल न्यूज़ : दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में उपचुनाव की प्रक्रिया सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर नामांकन की तारीखों और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.
वहीं दिल्ली की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां भाजपा, AAP और कांग्रेस अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई हैं, लेकिन हर वार्ड में 8 से 10 दावेदार टिकट के लिए प्रयासरत हैं, जिनमें पुराने कार्यकर्ता और स्थानीय नेताओं के समर्थक शामिल हैं.

