असल न्यूज़ : दिल्ली के गीता कॉलोनी में सोमवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे मोमोज खा रहे एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. दिल्ली पुलिस को डॉ. हेडगेवार अस्पताल से रात लगभग 10:10 बजे सूचना मिली कि आदित्य (22 साल) नाम का युवक झगड़े में घायल होने के बाद उसके चाचा मुरारी शर्मा के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसी बीच पुलिस चौकी से भी सूचना मिली कि घायल को गोली लगी है. इसके बाद थाना प्रभारी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां SBI एटीएम के पास सड़क पर खून के धब्बे पाए गए. जांच के दौरान पता चला कि घायल आदित्य अपनी पत्नी भूमि के साथ मोमोज खाने आया था, तभी किसी ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी पीठ में गंभीर चोट लगी.
गोली का लीड रीढ़ की हड्डी में फंसा
पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया और अधिकारी डॉ. हेडगेवार अस्पताल पहुंचे, जहां आदित्य का इलाज जारी था. मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि उसकी पीठ में गोली लगी है और गोली का लीड उसकी रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ है. अस्पताल में मौजूद उसकी पत्नी भूमि से पूछताछ में पता चला कि आदित्य की आपराधिक पृष्ठभूमि है. उसने बताया कि दोपहर में उसके 3-4 दोस्तों ने उसे पैसे वापस करने के लिए धमकाया था.

