Saturday, November 15, 2025
Google search engine
Homeदेश विदेशझगड़े के दौरान आर्मी जवान की चाकू मारकर हत्या, चलती ट्रेन में...

झगड़े के दौरान आर्मी जवान की चाकू मारकर हत्या, चलती ट्रेन में मची अफरातफरी

असल न्यूज़ :  राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से कल रात जम्मूतवी एक्सप्रेस के बीकानेर के लिए रवाना होने के बाद एक स्लीपर कोच में सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह वारदात रविवार देर रात करीब 11 बजे हुई, जब ट्रेन लूणकरणसर स्टेशन से आगे बढ़ चुकी थी और बीकानेर की ओर जा रही थी।

मृतक जवान का नाम जिगर कुमार (27) बताया जा रहा है, जो गुजरात का निवासी था। जिगर कुमार फिरोजाबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार हुआ था और बीकानेर जा रहा था। ट्रेन के एस-8 स्लीपर कोच में यात्रा के दौरान किसी बात को लेकर उसका कोच अटेंडेंट्स विवाद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद इतना बढ़ गया कि कोच अटेंडेंट ने जवान पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के कई वार लगने से जिगर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार ट्रेन के बीकानेर स्टेशन पहुंचने पर घायल जवान को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। उसके शव को पोस्टमॉटर्म के लिए शवगृह में रखा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही देर रात सैन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बीकानेर में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि वारदात की जांच शुरू कर दी गयी है। कोच अटेंडेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक आरोपी की पहचान पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है। सैन्य अधिकारियों और जवान के परिजनों के बीकानेर पहुंचने के बाद आगे की कारर्वाई की जाएगी।

पुलिस ने ट्रेन के अन्य यात्रियों से भी बयान दर्ज करने शुरू कर दिये हैं, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आये। इस घटना का कोच के किसी यात्री ने वीडियो वायरल किया था जिसमें जवान खून से लथपथ अकेला तड़पता दिखा, किसी ने उसकी मदद नहीं की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments