असल न्यूज़ : द्वारका पुलिस ने अवैध हथियारों के एक नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सनी साई गैंग के मुख्य सप्लायर और एक वांछित लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय गुरमीत सिंह और 27 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक गुरमीत दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान क्षेत्र में सक्रिय कई गिरोहों को अवैध हथियार उपलब्ध कराता था। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों में सनी साई, सलाम त्यागी और सद्दाम गौरी के नाम भी शामिल हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, बागपत में गुरमीत की मौजूदगी की सूचना मिलने पर 26 अक्टूबर को छापेमारी की गई, जिसके दौरान उसे उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। छापे के दौरान पुलिस ने दो पिस्तौल, पांच देसी कट्टे, एक मस्कट, कुल 38 कारतूस और एक कार बरामद की। पूछताछ में गुरमीत ने स्वीकार किया कि उसने एक वांछित लुटेरे सुमित को हथियार उपलब्ध कराए थे। इसके बाद पुलिस ने सुमित को द्वारका के पास डाबरी-गुरुग्राम रोड से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, सुमित के कब्जे से एक पिस्तौल, दो कारतूस और एक चोरी की कार बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि सुमित पहले सिविल डिफेंस में स्वयंसेवक था, लेकिन अनुबंध खत्म होने के बाद उसने आपराधिक गतिविधियों की राह पकड़ ली। वह जयपुर में हुई एक डकैती के मामले में वांछित है, और उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित है। वहीं, गुरमीत के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास और चोरी से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

