असल न्यूज़ : इंदिरापुरम के शक्ति खंड तीन स्थित एक होटल में तीन दिन से ठहरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बुधवार को होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला। वह सेक्टर-53 स्थित नोएडा के पीजी में रहता था और सेक्टर-63 नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह दो नवंबर से होटल में ठहरा हुआ था। उसके चाचा ने एक युवती पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पहले कमरा नंबर 205 में रुका, फिर 203 में हुआ शिफ्ट
दो नवंबर को उसने होटल का कमरा नंबर 205 बुक किया था। चार तारीख को उसने 203 नंबर में शिफ्ट कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो कमरों की तलाशी ली, तो 205 नंबर कमरे में शराब की चार-पांच बोतले रखी हुई थी, जबकि 203 में एक ही बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि मृतक के बुआ के लड़के से बातचीत में पता चला है कि वह रोजाना शराब पीने का आदी था।
तीन घंटे के लिए होटल के रूम में आई थी दोस्त
पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि तीन नवंबर को युवक से मिलने के लिए एक लड़की आई थी, जो युवक की दोस्त है और उसी के साथ काम भी करती थी। इसकी जानकारी युवक के परिजनों को भी थी। करीब तीन घंटे रुकने के बाद देर शाम को लड़की चली गई। लड़की नोएडा के सेक्टर-51 में रहती है। बताया जा रहा है कि लड़की भी उसे शराब और ट्रेडिंग के लिए मना करती थी।
युवक की पहचान
युवक की पहचान सेक्टर एक रक्षा पुरम मेरठ के रहने वाले 27 वर्षीय रजत प्रताप के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर रजत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

