Saturday, November 15, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबरMCD के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था पार्किंग अटेंडेंट,...

MCD के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था पार्किंग अटेंडेंट, पकड़े जाने पर करने लगा हंगामा

असल न्यूज़ :  दिल्ली नगर निगम के नाम पर पार्किंग शुल्क ले रहे एक पार्किंग वाले को शख्स ने रंगेहाथों पकड़ा है। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल, MCD अथराइज्ड पार्किंग वाले ने पार्किंग के नाम पर बंदे से पैसे तो मांगे, लेकिन उसने MCD की पेमेंट वाली मशीन में कोई और स्कैन दिखा दिया। जिसका खुलासा पेमेंट ऐप पर स्कैन करते ही हो गया।

MCD की पार्किंग के नाम पर मशीन में स्कैनर दिखा रहे बंदे से जब कार वाला पूछता है कि ‘ये किस चीज का QR कोड है’ तो वह बात घुमानी शुरू कर देता है। वह कहता है कि ‘ये ठेकेदार का QR कोड है’, लेकिन बंदा जब अपने साथी से उस बार कोड को स्कैन करवाता है तो किसी ‘विनोद कुमार’ का नाम आता है।

वीडियो में आगे जब बंदा गाली देकर बोलता है कि मैं विनोद कुमार को क्यों दूं पैसे और पार्किंग वाले से उसका नाम पूछता है, तब पता चलता है कि वहीं विनोद कुमार है। तो वह उससे ID कार्ड मांगने लगता है। लेकिन गाड़ी से उतरकर जाने के बाद भी वह बंदा ID कार्ड नहीं दिखा पाता और रोड पर गाड़ी लगाने को लेकर बहस करने लगता है।

पार्किंग वाले से बहस के बाद बंदा वीडियो बनाता है और कहता है कि ‘पार्किंग अंदर की तरफ है, रोड की कोई पार्किंग है ही नहीं।’ वह आगे कहता है कि ‘बात 20 रुपये की नहीं है, बात सही और गलत की है। MCD अथराइज पार्किंग के नाम पर पैसे ले रहे अपने अकाउंट में।’ फिर बंदा पूरी बात बताता है कि रोड पर गाड़ी लगाकर वो थोड़ी देर के लिए वहां से गए थे।

​ऐसे स्कैम से बचें!

लेकिन जब वो वापस लौटे तो पार्किंग वाला स्कैनर लेकर खड़ा था। ऐसे में शख्स ने खुद को इस स्कैम से बचा लिया। साथ ही, लोगों को भी इस तरह के स्कैम से जागरुक किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments